फिर आम जनता को रुला रहा है प्याज!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 12, 2024

प्याज काटते समय वैसे तो इंसान को आंसू आते हैं पर अब प्याज को खरीदने में भी आम जनता को सोचना पड़ रहा है

प्याज

चुनाव के बाद प्याज की कीमतों में तेजी आ गई है. पिछले एक हफ्ते में प्याज के दाम 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए

प्याज की कीमत में तेजी

इस साल राज्य में पिछले एक महीने में सिर्फ 25401 टन प्याज बिका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,07,303 टन प्याज की बिक्री हुई थी

प्याज की बिक्री

अब रिटेल मार्केट में प्याज की कीमतों में एक बार फिर से आए उछाल ने आम जनता के साथ सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है

रिटेल मार्केट

देश की सबसे बड़ी मंडी ताजपुर की बिहार मंडी में 12 अगस्त को 2 टन प्याज के दाम 3000 रुपये थी  जिसकी अभी कीमत 3500 रुपये हो गई है

बिहार मंडी

10 अगस्त को मध्य प्रदेश के उज्जैन एरिया में प्याज की न्यूनतम मंडी भाव Rs 1189 क्विंटल और अधिकतम मंडी भाव Rs 3299  क्विंटल है 

उज्जैन मंडी

अगर आलू के भाव की बात करें तो जुलाई के शुरुआत में आलू के दाम 20-25 रुपये प्रति किलो था जो अब 35 से 40 रुपये किलो हो गया है. वहीं, चिप्सोना या पहाड़ी आलू के भाव 45 रुपये प्रति किलो हो गया है

आलू के भाव