लगभग OnePlus की कॉपी है ये फोन

Oppo ने अपना K11 फोन चीन के बाजार में उतार दिया है.

यह फोन दिखने में OnePlus के Nord CE 3 5G जैसा है.

बड़ी खासियत ये कि ये 26 मिनट में फुल चार्ज होता है. चार्जर 100W का है.

500 निट्स तक ब्राइटनेस है, मतलब धूप में भी क्लीयर दिखता है.

सेल्फी के जमाने में कंपनी ने फ्रंट कैमरा 16 MP का दिया है.

रियर कैमरा सेटअप में Sony कंपनी का लेंस लगाया गया है.

फिल्मों के लेवल की क्वालिटी वाली वीडियो रिकार्ड की जा सकती है.

यूजर इसे 8GB/12GB रैम, और 256GB/512GB में खरीद पाएंगे.

चीन में कीमत लगभग 22,000 और 23,000 रुपये रखी गई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें