ये है पानी पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सड़क, इंजीनियरिंग देख कहेंगे अरे वाह!

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जिनके हाईवे देखने लायक हैं.

वे इतने खूबसूरत होते हैं कि आपको वहां पर बार-बार सफर करने का मन करेगा.

ऐसा ही एक शानदार हाईवे अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के द्वीप समूह फ्लोरिडा कीज में है.

इसकी शानदार बनावट के चलते इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जाता है.

Credit:X/@AmericaConexao

क्योंकि, ये हाईवे पानी पर बड़े ही शानदार तरीके से बनाया गया है.

Credit:X/@AmericaConexao

इस ओवरसीज हाईवे की लंबाई 113 मील यानी 181.9 किमी है.

फ्लोरिडा कीज को मैन लैंड से जोड़ने वाले इस हाईवे को US 1 के नाम से भी जाना जाता है.

साथ ही ये हाईवे वहां 44 आइलैंड को भी जोड़ता है.

बता दें कि इस शानदार हाईवे को हेनरी फ्लैग्लर ने डिजाइन किया था. 

Credit:X/@AmericaConexao