बिना कार्ड
के ATM से कैसे निकालें पैसा?
बैंक अब कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा दे रहे हैं.
इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन और यूपीआई ऐप होनी चाहिए.
आप किसी भी ATM पर बगैर कार्ड के पैसा निकाल सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले ATM पर कार्डलैस कैश निकालने का विकल्प चुनें.
इसके बाद आपको UPI के जरिए पहचान देने का विकल्प चुनना होगा.
ऐसा करने के बाद फोन में कोई भी UPI ऐप खोलें.
अब सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन कर लें.
यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन किया जाएगा.
इसके बाद आप मशीन से पैसे निकाल पाएंगे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें