ट्रिप पर है जाने का प्लान तो सही ढंग से पैक करें अपना सामान
Moneycontrol News June 10, 2024
By Roopali Sharma
इन दिनों काम के बढ़ते बोझ की वजह से लोगों के बीच वीकेंड ट्रिप का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है
वीकेंड ट्रिप का चलन
ट्रिप के लिए सामान पैकिंग को लेकर होती है. क्या लेकर जाएं और क्या नहीं समझ नहीं आता है
ट्रिप
इस महीने में दो लॉन्ग वीकेंड आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस दौरान ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन पैकिंग टिप्स को फॉलो कर सकते हैं
पैकिंग टिप्स
यात्रा के दौरान ओवरपैकिंग आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है
ओवरपैकिंग
ऐसे में ओवरपैकिंग से बचने के लिए यात्रा का एक प्लान बनाएं और उसके अनुसार कपड़े पैक करें
प्लान बनाएं
उन जगहों के बारे में जानकारी लें, जहां आप जाएंगे और मौसम के आधार पर अपने कपड़ों का चयन करें
मौसम की जानकारी
ट्रिप पर जाते समय ऐसे फुटवियर अपने साथ रखें, जो हर हालात और कपड़े के मुताबिक सूटेबल हो
फुटवियर
अपने जरूरी सामान को हमेशा एक अलग थैली में ट्रैवल फ्रेंडली मिनी बोतलों में रखें
मिनी बोतल
यात्रा के दौरान अपने साथ 1 या 2 ऐसे हेयर एक्सेसरीज ले जाएं, जिनका उपयोग आप अक्सर करते हैं
चुनिंदा
हेयर टूल्स सा
थ रखें
अगर आप कोई स्किन के प्रोडक्ट्स लेकर जा रहे हैं तो उन्हें बड़ी बोतल की बजाय छोटे बोलत में रखना चाहिए. इससे बैग में काफी स्पेस बच जाएगा
स्किन प्रोडक्ट्स
यदि आप किसी ठंडी जगह पर यात्रा कर रहे हैं, तो कम कोट या जैकेट रखने का प्रयास करें, क्योंकि वे बहुत अधिक जगह घेरते हैं
कोट या जैकेट
यात्रा के दौरान अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को खोने से बचाने के लिए हमेशा उन्हें एक अलग फोल्डर और एक अलग जेब में रखना बेहतर होगा
डॉक्यूमेंट्स