गूगल क्रोम पर क्या है पैडलॉक का मतलब, आप जानते हैं?
आप दिन में कई बार गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते होंगे.
इस दौरान आपको वेबसाइट की शुरुआत में एक ‘ताला’ वाला आइकन दिखता होगा.
लेकिन, क्या आप इस आइकन के बारे में जानते हैं?
दरअसल, एक रिसर्च में पाया गया है कि ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं.
जो जानते भी हैं तो उन्हे आधी-अधूरी जानकारी है.
पहले तो ये जान लें कि इस ताले वाले आइकन को पैड लॉक कहते हैं.
इस आइकन का मतलब वेबसाइट सर्वर और कंप्यूटर के बीच संचार से है.
इसके जरिए यूजर्स के पास वेबसाइट सर्वस से एन्क्रिप्टेड डेटा आता है.
बता दें कि ये अध्ययन UK की कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी का है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें