इन गहनों के बिना अधूरा है पहाड़ी दुल्हन का शृंगार

उत्तराखंड की लोक संस्कृति बेहद आर्कषक है. 

पहाड़ी कल्चर हर किसी को अपनी ओर आर्कषित करता है. 

यहां पहने जाने वाले आभूषण भी अपने आप में विशेष होते हैं. 

इन आभूषणों के बिना पहाड़ी दुल्हन का शृंगार अधूरा माना जाता है. 

गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में दुल्हन की नथ काफी प्रसिद्द है.

पहाड़ी नथ सोने का आभूषण है जिसे नाक के बीच में पहना जाता है.  

गुलबंद, गले में पहना जाने वाला आभूषण है. 

गुलबंद में मखमली कपड़े पर सोने की डिजाइन वाली पत्तियां लगाई जाती है.

पौंछी हाथ में पहने जाने वाला आभूषण है यह दोनों कलाइयों पर पहना जाता है.