पाक की World Cup टीम में 3 बड़ी कमजोरी
White Scribbled Underline
पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमी ओपनिंग साझेदारी है.
टीम के डबल सेंचुरियन इन दिनों फिफ्टी के लिए भी तरस रहे हैं.
फखर जमां के बल्ले से पिछली 10 पारियों में फिफ्टी नहीं निकली है.
फखर के फ्लॉप शो के कारण पूरी जिम्मेदारी इमाम को लेनी पड़ती है.
पाकिस्तान की दूसरी कमजोरी मिडिल ओवर्स साबित हो रहे हैं.
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पा रहे हैं.
कमजोरी नंबर-3 की बात करें तो ये मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी है.
मिडिल ऑर्डर में पूरी जिम्मेदारी इफ्तिखार और रिजवान पर होती है.
बाबर आजम के विकेट के बाद पाक टीम बैकफुट पर नजर आती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें