146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दिया जैसा
Credit: AP
146 साल के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, सऊद शकील ने कर दिखाया है.
Credit: AP
पाकिस्तान के सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है.
Credit: AP
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में सऊद ने अर्धशतक जड़ा.
Credit: AP
इस अर्धशतक के साथ ही सऊद का नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
Credit: AP
सऊद शकील टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले 7 टेस्ट में फिफ्टी जड़ने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
Credit: AP
अब तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था.
Credit: AP
शकील ने टेस्ट करियर के शुरुआती सभी 7 टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया.
Credit: AP
27 साल के शकील 7 टेस्ट मैच स्कोर- 76, 63 और 94, 53, 55*,125*, 208*, 53*.
Credit: AP
सऊद शकील का बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल होने वाला है.
Credit: AP
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें