मिर्गी का है आयुर्वेद में रामबाण इलाज...जानें सब 

मिर्गी का मीनिंग है, एपिलेप्सी क्रोनिक ब्रेन डिजीज. 

दुनियाभर में इस बीमारी के 5 करोड़ से ज्यादा लोगों है.  

आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने इस पर जानकारी दी है.  

आयुर्वेद में मिर्गी को अपस्मार के रूप में परिभाषित किया गया है.   

मिर्गी के दौरो से खुद को बचाने के लिए वज्रासन, पश्चिमोत्तानासन, शीर्षासन करें. 

साथ ही सूर्य नमस्कार और अनुलोम विलोम का अभ्यास करना चाहिए.  

मेधा वटी और अश्वगंधा कैप्सूल के सेवन से रोगी को राहत मिलती. 

अमृत रसायन, गाय के घी और मक्खन का सेवन रोजाना जरूर करे. 

ब्राह्मी, शंखपुष्पी, वंशलोचन, अश्वगंधा आदि मिर्गी से छुटकारा दिलाती है.