परिणीति चोपड़ा का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

shikha pandey

Burst

परिणीति चोपड़ा 13 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो लगातार काम कर रही हैं. परिणीति की करियर जर्नी बहुत उतार-चढ़ाव से भरी रही है. 

परिणीति ने 2011 में डेब्यू किया था. वो फिल्म लेडीज वर्सेस रिक्की बहल में दिखी थीं. ये फिल्म एवरेज रही थी. इसके बाद वो फिल्म इश्कजादे में लीड रोल में नजर आईं. जो हिट रही थी. 

परिणीति के करियर को इसी फिल्म से उछाल मिला था. फिर वो 2013 में शुद्ध देसी रोमांस में नजर आईं. ये फिल्म भी हिट रही. इसके अगले साल वह फिल्म 'हंसी तो फंसी' में नजर आईं. 

इसके बाद परिणीति ने लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दीं. उनकी दावत-ए-इश्क, किल दिल, मेरी प्यारी बिंदु फ्लॉप रही थीं. 

परिणीति ने फिल्म गोलमाल अगेन में काम किया जो हिट रही. इसके बाद उन्होंने नमस्ते इंग्लैंड, जबरिया जोड़ी, संदीप और पिंकी फरार, मिशन रानीगंज, कोड नेम-तिरंगा फ्लॉप रही हैं. 

उनकी हिट फिल्मों में 'केसरी' और 'अमर सिंह चमकीला' भी शामिल है. परिणीति ने अपने करियर में न सिर्फ अभिनय बल्कि संगीत में भी एक अलग पहचान बनाई है. 

2017 में अपनी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के टाइटल ट्रैक 'माना के हम यार नहीं' में अपनी आवाज दी थी. इसके बाद परिणीति ने 'तेरी मिट्टी', 'मतलबी यारियां' जैसे कई गानों में अपनी आवाज दी.

परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ की बात करें तो वह 60 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी आय का प्रमुख स्रोत फिल्में, रियलिटी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट है.

परिणीति चोपड़ा ने आप पार्टी नेता और सांसद राघव चड्ढा को काफी समय तक डेट करने के बाद 24 सितंबर 2023 में शादी की दोनों अब खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.