Paris Olympics MBBS छोड़ बनीं शूटर, गोल्ड जीतने की दावेदार

स्टार शूटर सिफ्त कौर समरा की कहानी बेहद दिलचस्प है.

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने की दावेदार हैं सिफ्त. 

22 साल की सिफ्त अपनी एजुकेशन को लेकर भी चर्चा में हैं.

सिफ्त कौर समरा ने 2021 में नीट परीक्षा पास कर ली थी.

GGS मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए एडमिशन लिया था. 

शूटिंग में फोकस करने के लिए छोड़ दी   MBBS की पढ़ाई. 

सिफ्त कौर समरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 

ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में हिस्सा लेंगी सिफ्त. 

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड सिफ्त के ही नाम है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें