सुरक्षा घेरा तोड़ संसद में घुसे 2 शख्स,
जानिए कैसे हुई ये घटना
संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र के दौरान लोकसभा में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला.
कार्यवाही के दौरान संसद भवन के सामने ट्रांसपोर्ट भवन की तरफ 1 युवक और 1 महिला सुरक्षा का घेरा तोड़ लोकसभा की वेल में पहुंचे.
सांसदों की चेयर पर जाकर खुद को बचाने के लिए एक से दूसरे चेयर पर कूदने लगा शख्स.
इसके बाद वह संसद भवन में ही स्प्रे करने लगा और नारेबाजी की.
इस दौरान एक युवक का जूता उतर गया और उसने जूता हाथ में पकड़ लिया.
इसके बाद 5 से 7 सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान कर ली है.
महिला का नाम नीलम पुत्री कौर सिंह है, जो रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार की रहने वाली है.
दूसरा शख्स अमोल शिंदे पुत्र धनराज शिंदे है, जो लातूर, महाराष्ट्र का है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें