Funeral Tradition: मौत के बाद गिद्धों को खिला देते हैं लाश!

सांकेतिक फोटो

पारसियों में मौत के बाद शव को न जलाया जाता है और न दफनाते हैं.

सांकेतिक फोटो

वो अपने प्रियजनों के शव को टावर ऑफ साइलेंस यानी दखमा ले जाते हैं

वहां उसे रख देते हैं. इसके बाद गिद्ध शवों को भोजन बना लेते हैं.

Zoroastrianism के अनुसार जीवन रोशनी और अंधकार के बीच की जंग है.

सांकेतिक फोटो

पर जब इंसान मरता है तो अंधकार यानी बुराई से नहीं लड़ पाता.

सांकेतिक फोटो

इस वजह से शरीर पर बुरी शक्तियों का वास होने लगता है.

सांकेतिक फोटो

पारसी धर्म में धरती, पानी और अग्नि, तीनों तत्व बेहद पवित्र माने जाते हैं.

सांकेतिक फोटो

लाश को तत्वों में नहीं मिलाते क्योंकि शरीर की बुरी शक्तियां तत्वों में मिल जाएंगी.

सांकेतिक फोटो

इस कारण पारसी, लाश को गिद्धों को खिला देते हैं, जिससे इंसान प्रकृति में मिल जाए.

सांकेतिक फोटो