पेड़ा और रसगुल्ले के बाद अब ये मिठाई मचा रही धूम
परवल का नाम सुनते ही आप इसकी सब्जी, चोखा बनाने के बारे में सोचते होंगे.
इसकी खेती भी बिहार में बड़े पैमाने पर की जाती है.
क्या आप जानते हैं कि परवल की जैसी बेहतरीन सब्जी बनाई जाती है.
उसी तरह से इसकी मिठाई भी बनाई जाती है.
यहां आपको राम नारायण महतो की मिठाई की दुकान दिख जाएगी.
यहां आप 400 रूपये किलो परवल वाली मिठाई खरीद सकते हैं.
साथ ही यहां अपको हर प्रकार की मिठाई मिल जाएगी.
परवल की मिठाई छेना, रसगुल्ले से ज्यादा महंगी भी बिकती है.
इसे कई तरह के ड्राई फ्रूट्स मिलाकर इस मिठाई को तैयार किया जाता है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!