इस देश में चीलों का बनता है पासपोर्ट, प्लेन के अंदर करते हैं सफर, इंसानों की तरह बुक हो जाती हैं सीटें!

यूनाइटेड अरब अमीरात में फाल्कन पासपोर्ट बनता है.

फाल्कन के मालिक फाल्कन पासपोर्ट ले सकते हैं.

ये पासपोर्ट 3 सालों के लिए वैलिड रहेगा.

ये पासपोर्ट यात्रा करने के वक्त या फिर हंटिंग ट्रिप के वक्त इस्तेमाल हो सकता है.

प्रति फाल्कन एक पासपोर्ट बनता है.

इसको बनवाने की कीमत 4,500 रुपये है.

2017 में साउदी के राजा ने अपने 80 पालतू फाल्कनों के लिए 80 सीटें फ्लाइट में बुक की थी.

मिडिल ईस्ट में फाल्कन को प्लेन से ले जाना बेहद आम बात है.

इस पासपोर्ट के जरिए ये पक्षी बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, आदि में यात्रा कर सकते हैं.