25 चीजों से बना है ये नाश्ता...सेहत के लिए फायदेमंद 

चने को खाने के बहुत से तरीके होते हैं. 

आज हम चना भाजी की बात कर रहें हैं.  

जिसे शाम के नाश्ते में लोग खाते हैं.  

इससे लोग स्वाद के साथ सेहत भी बना सकते हैं. 

पटना, लोहानीपुर के वैशाली मोड़ पर चने की भाजी मिलती है.  

दुकानदार 2012 से चना भाजी का ठेला लगा रहे हैं.  

वे पहले चने को उबाल कर उसमें सब्जीयां डालते हैं.  

इसके बाद इसमें कई तरह के मसाले मिक्स करते हैं.

फिर इसमें सेवई, मूढ़ी नींबू मिक्स करके परोसते हैं. 

चना भाजी का रेट 20 और 25 रुपए प्रति प्लेट ही है.