पटना में यह शख्स झूमते-झूमते बनाता है लस्सी

एक कहावत है ‘तार से गिरे तो खजूर पर अटके’. हालांकि, अक्सर लोग इस कहावत को नकारात्मक रूप में ही इस्तेमाल करते हैं. 

पटना में ठेले पर ‘गणेश शाही लस्सी’ के नाम से एक दुकान हैं.

यहां 30 रुपये गिलास के हिसाब से यहां शुद्ध दही और मावे वाली लस्सी मिलती है. 

दुकान चलने और न चलने पर ही ज्यादा या कम बिक्री निर्भर करती है. 

एक दिन में 40 से 50 किलो दही की लस्सी बिक जाती है. 

तकरीबन 16-17 सालों से गणेश यहां दुकान लगा रहे हैं. 

गणेश की दुकान पर लस्सी पीने देर रात तक लोग पहुंचते हैं.

लोग तो पुराने बॉलीवुड रेट्रो गीत पर झूमते हुए गणेश के लटके-झटके देखने के बहाने भी दुकान पर पहुंच कर लस्सी पी जाते हैं.

शाम 4 से रात साढ़े 11 बजे तक यह दुकान लगती है.