ऐसा स्वाद तो, दुकानदार का अनोखा चैलेंज

इडली के स्वाद की कॉपी कीजिए और एक लाख का इनाम जीतिए. शर्त हार गए दो लाख रुपये देने होंगे. 

इस तरह की अजीबोगरीब शर्त के बारे में क्‍या आपने कभी सुना था? 

बिहार के पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर संतोष कुमार चौरसिया की राजधानी इडली के नाम से साइकिल पर दुकान लगती है.

एक रुपये प्रति पीस से शुरू किया था और आज 20 रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं.

इस इडली में 50 तरह के खास मसाले का इस्तेमाल करते हैं. 

100 तरह के अलग-अलग प्रकार के आइटम को मिलाकर इडली तैयार होती है. 

संतोष  पिछले 17 सालों से यह काम कर रहा हैं. 

खुला चैलेंज देते हुए संतोष कहते हैं कि देश या फिर अमेरिका, रूस समेत किसी देश का इंसान अगर मेरी इडली के टेस्ट जैसा इडली बना देगा.

 तो उसे एक लाख रुपये इनाम दूंगा. साथ ही अपनी मूंछ भी मुड़ा लूंगा और इडली बेचना भी छोड़ दूंगा.