पथरी को जड़ से खत्म करेंगे ये औषधीय पौधे

पहाड़ों में कई औषधीय पौधे हैं जिनसे कई बीमारियों का  इलाज होता हैं.

आजकल लोगों में पथरी जैसी बीमारी आम हो गयी है. 

आजकल  5 में से 1 इंसान को पथरी की समस्या हो रही है. 

सिलफोड़ा और पत्थरचट्टा पौधा प्राकृतिक रूप से पथरी के इलाज के लिए ही बने हैं.

पत्थरचट्टा के पत्तियों का पानी, काढ़ा और चटनी इस्तेमाल किया जाता है.

इस पौधे का रस पथरी को तोड़ने में सहायक होता है.

ये पथरी को यूरिन के जरिए बाहर निकालता है.

सिलफोड़ा की जड़ के टुकड़ों को सुखाकर सुपारी की तरह खाना चाहिए.

इसका ज्यादा सेवन शरीर के लिए हानिकारक भी है.

हफ्ते में दो बार इसके सेवन से पथरी शरीर से बाहर निकल जाती है.