पहाड़ी शैली में बना बासा होम स्टे बना लोगों की पहली पसंद

होम स्टे योजना पहाड़ से पलायन खत्म करने में मददगार साबित हो रही है.

कई युवाओं ने स्वरोजगार शुरू कर अपने पारंपरिक घरों को होम स्टे के रूप में डेवलप किया है.

सरकार द्वारा 2020 में होम स्टे कॉन्सेप्ट की शुरुआत की थी.

इस योजना के पहले चरण में 5 होम स्टे का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया था.

इस होम स्टे को महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाता है.

बासा होम स्टे को संचालित करने वाली महिलाएं ही पर्यटकों और यात्रियों के लिए पहाड़ी भोजन तैयार करती हैं.

बासा होम स्टे में आपको एक दिन-रात के लिए 2 हजार से लेकर 3 हजार के बीच में रूम उपलब्ध हो जायेगा.

चीड़, बांज, देवदार के जंगलों के बीच 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खिर्सू एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है.

यहां पहुंचने के लिए पौड़ी शहर से 11 किलोमीटर उत्तर दिशा में जाना पड़ता है.