Sanskriti
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के हालिया बयान से उनकी पत्नी ज्योति सिंह संग रिश्तों पर फिर सवाल उठने लगे हैं.
singhpawan999
पवन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि भक्ति भी अब मजाक बन गई है, जिसे ज्योति पर तंज माना जा रहा है.
jyotipsingh999
ये पोस्ट तब आया जब ज्योति सिंह ने कुंभ में पवन की फोटो के साथ स्नान किया और वीडियो में उनका गाना लगाया.
jyotipsingh999
फैंस ने ज्योति को पतिव्रता बताते हुए तारीफ की, वहीं पवन की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई.
jyotipsingh999
यूजर्स ने पवन को याद दिलाया कि चुनाव के समय वे पत्नी संग प्रचार कर रहे थे, अब फिर दूर हो गए.
jyotipsingh999
पवन और ज्योति के रिश्ते में पहले भी अनबन रही है, मामला कोर्ट तक पहुंचा था लेकिन सुलह हो गई थी.
jyotipsingh999
अब एक बार फिर दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
jyotipsingh999