Paytm अब एक दिन में 5% से ज्यादा नहीं गिरेगा, जानिए क्यों!

Regulatory दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम को और झटका लगा है

एक तरफ तो कंपनी और Associate Paytm Payments Bank को Authoritiesसे नोटिस मिला है तो दूसरी तरफ पेटीएम के शेयरों के सर्किट लिमिट में फिर बदलाव हुआ है

इससे पहले RBI की कार्रवाई के बाद लगातार दो कारोबारी दिनों में इसके शेयर 20% के लोअर सर्किट पर बंद हुए थे

इसके बाद इस लिमिट को घटाकर 10% कर दिया गया और अब इस लिमिट को घटाकर 5% कर दिया गया है

पेटीएम के शेयरों की सर्किट लिमिट घटाने का मतलब ये है कि अब इसके शेयर एक दिन में अधिकतम 5% ही चढ़-उतर सकते हैं

पेटीएम के शेयर BSE पर बुधवार 14 फरवरी को 10% 342.35 टूटकर 342.35 रुपये पर बंद हुए थे

इसमें बिकवाली अधिकतम 10% की बजाय 5% फिसलकर 325.25 रुपये तक ही आ सकता है

वहीं अगर इसमें खरीदारी का रुझान लौटता है तो यह अधिकतम 5% उछलकर 359.45 रुपये पर पहुंच सकता है

पेटीएम  कंपनी को ED समेत कई Authority से नोटिस मिल रहे हैं और सूचनाएं भी मांगी जा रही हैं