Paytm के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, जानिए वजह

FinTech कंपनी Paytm के शेयर RBI के कड़े रुख के चलते लगातार तीन कारोबारी दिनों में लोअर सर्किट पर आ गए थे

लगातार दूसरे कारोबारी दिनों इसमें शानदार तेजी दिख रही है

पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 10% उछलकर 496.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए

फिलहाल यह 8.61% की बढ़त के साथ 490.50 रुपये के भाव पर है

कुछ दिनों पहले मॉर्गन स्टेनले ने इसके 50 लाख शेयर खरीदे थे जो इसकी 0.79% हिस्सेदारी के बराबर है

अब इसमें रिकवरी दिख रही है. एक बार फिर इसमें जोरदार खरीदारी हुई है 

103 करोड़ रुपये के शेयरों यानी 0.3% हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है

लेकिन इसने शेयरों की चाल को लेकर माहौल जरूर पॉजिटिव कर दिया

केंद्रीय बैंक RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक बिजनेस पर कई प्रतिबंध लगा दिए 

29 फरवरी के बाद से यह नए डिपॉजिट्स नहीं ले सकेगा और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस भी रुक जाएंगे 

इसके चलते शेयरों में खलबली मच गई