आज के बाद पेटीएम की ये सर्विस हो जाएगी चालू !
Moneycontrol News March 15, 2024
14 मार्च को पेटीएम को थर्ड पार्टी ऐप एप्लिकेशन का लाइसेंस दिया है
इसके बाद ब्रोकरेज हाउस पेटीएम के कारोबार को लेकर अनुमान लगा रहे हैं
ब्रोकरेज हाउस ने इसकी तुलना PhonePe and Google Pay जैसे
Competitor
के बिजनेस मॉडल से की
पेटीएम की सर्विस चालू रहेगी या बंद हो जाएगी, इसे लेकर दुविधा अब दूर हो चुकी है. पेटीएम पहले की तरह चलता रहेगा
National Payment Corporation of India
से थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर का लाइसेंस मिल चुका है
इसका फायदा उन करोड़ों लोगों को होगा, जो पेटीएम से UPI सर्विस का इस्तेमाल करते हैं
फ्यूचर ट्रेंड पर बात करते हुए UBS ने पेटीएम के डिजिटल पेमेंट शेयर के भविष्य में गिरावट की आशंका जताई है
2025 में 25 फीसदी से 17 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया गया है
ये वॉलेट के कारोबार में नुकसान के कारण होगा. इसमें 2 फीसदी का परमानेंट लॉस होगा
इसका फायदा उन करोड़ों लोगों को होगा, जो पेटीएम से UPI सर्विस का इस्तेमाल करते हैं
National Payment Corporation of India ने वन97 कम्युनिकेशंस को जल्द से जल्द ये माइग्रेशन पूरा करने के लिए कहा है