खबरों की वजह से फोकस में रहेंगे ये शेयर

भारतीय शेयर बाजार के आज 27 फरवरी को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है

इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

TVS मोटर (सिंगापुर) PTE लिमिटेड की हिस्सेदारी 39.28% से बढ़कर 49% हो जाएगी

TVS Motor Company

इस आईटी कंपनी ने नोकिया के साथ एक साझेदारी का ऐलान किया है

Wipro

RBI ने Regulatory Compliance में कमियों के लिए SBI पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है

SBI

केनरा बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने 26 फरवरी को बैंक के प्रत्येक शेयर को 5 छोटे-छोटे स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दे दी

Canara Bank

यह OFD Institutional Investors के लिए 27 फरवरी को और रिटेल निवेशकों के लिए 28 फरवरी को खुलेगा

Andhra Cements

1 मार्च से दो साल के लिए कंपनी के चीफ ऑफिसर के तौर पर मधु नागरानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है

HUDCO

मिनर्वा वेंचर्स फंड ने 48.75 करोड़ रुपये की औसत कीमत पर कंपनी में 10 लाख इक्विटी शेयर  खरीदे, जिनकी कीमत 43.87 करोड़ रुपये थी

Easy Trip Planners

भारतीय बाजारों को खोलने के लिए को-डेवलपमेंट, Domestic Industrialization और Embedded Products का निर्माण शामिल होगा

Ducon Infratechnologies

इस फार्मा कंपनी के शेयर आज 27 फरवरी को NSE पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. इश्यू प्राइस 79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Zenith Drugs