पेंगुइन की तरह चलने वाली अनोखी बत्तख, 1 साल में देती है 350 अंडे!

दुनिया में बत्तख की ऐसी प्रजाति है जिसका पेंगुइन की तरह सीधा होता है.

जैसे इंसान दो पैरों पर पीठ सीधी किए रहते हैं, बिल्कुल वैसे ही ये बत्तख भी होती है

इसे इंडियन रनर बत्तख कहते हैं जो गति में भी ये बाकी बत्तखों से बेहद तेज है.

ये बत्तख भारत में नहीं, इंडोनेशिया में पहली बार 1800 के दशक में दिखी थी.

यूरोपीय लोगों ने इसे देखा था. वो भी तब इस बात से दंग हुए थे.

एशिया के बाहर आज भी लोग इन्हें हैरानी से देखते हैं.

इंडोनेशिया-थाइलैंड में इन्हें चावल के खेतों में छोड़ देते हैं जिससे ये पेस्ट खा लें.

इनका मांस काफी स्वादिष्ट बताया जाता है. मांस से ज्यादा इन्हें अंडों के लिए पालते हैं.

ये 1 साल में 300 से 350 अंडे दे सकती हैं.