नमकीन पानी को मीठा बना सकती है पेंगुइन!
पेंगुइन्स के पास नमकीन पानी को मीठा बनाने की शक्ति होती है.
अक्सर पेंगुइन्स को नमकीन पानी में रहना-पीना पड़ता है.
आप सोचेंगे कि पेंगुइन में नमक का स्तर बढ़ जाता होगा...ऐसा नहीं है!
उनकी आंखों पर खास ग्लैंड होता है जो नमक को छानता है.
इन्हें सुप्राऑर्बिटल ग्लैंड कहते हैं. उनका खून इसी ग्लैंड के जरिए बहता है.
ग्लैंड नमक ट्रैप कर लेता है, जिसे शरीर के बाहर निकालना पड़ता है.
ग्लैंड में नमी से नमक मिल जाता है और नाक के रास्ते बाहर आता है.
इसलिए पेंगुइन की नाक हमेशा बहती रहती है.
वो सिर हिलाकर नाक से नमक बाहर झटक देती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें