अमेरिका और नाटो का टॉप सीक्रेट प्लान लीक, पेंटागन में मचा भूचाल
Moneycontrol News April 09, 2024
रूस ने न्यूक्लियर मिसाइल यार्स को अलर्ट मोड पर डाल दिया. रूस के विदेश मंत्री चीन जा पहुंचे हैं
ईरान और नॉर्थ कोरिया से हथियारों को लेकर बड़ी डील होने वाली है
एक साथ इतनी घटनाओं को देखते हुए अमेरिका ने कई शहरों में हाइ
अलर्ट
जारी कर दिया है
पेंटागन
से एक खुफिया रिपोर्ट लीक हो गई है. जिसके बाद अमेरिका और नाटो देशों में हड़कंप मच जाता है
रिपोर्ट में रूस के न्यूक्लियर अटैक की डिटेल है. और उन देशों के नाम भी जहां रूस सबसे पहले हमला कर सकता है
लीक हुए रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि
यूक्रेनी सेना
के नौ ब्रिगेड में से छह 31 मार्च और बाकी 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे
दस्तावेजों में यूक्रेनी सेना को प्रदान किए गए
हथियारों
की जानकारी भी दी गई है
पेंटागन ने सार्वजनिक तौर पर यह नहीं बताया है कि यूक्रेनी सैनिक कितनी तेजी से इसका इस्तेमाल कर रहे
रूसी सेना को खदेड़ने के लिए 250 टैंकों और 350 से अधिक
मैकेनाइज्ड व्हीकल्स
की जरूरत है