Ashutosh Asthana | FEB 27, 2025
इंटरनेट पर पोस्ट करने से पहले 10 बार देख लेना चाहिए नहीं तो इन फोटोज की तरह गलती हो सकती है.
इस विदेशी न्यूज चैनल की फोटो में पीछे कंप्यूटर पर कुछ आपत्तिजनक चल रहा है.
फैमिली फोटो में परिवार पोज दे रहा था, पीछे कुत्ता लघुशंका में बिजी है!
थिसिस लिखते वक्त इस पढ़ाकू चंद ने कंप्यूटर में पीछे क्या लगाया है, वो सबको दिख गया!
आदमी प्रेमिका को प्रपोज कर रहा है मगर पीछे एक आदमी ने इस पल को बर्बाद कर दिया.
मां-बेटी की फोटो अच्छी है पर पीछे किसी को तोप के गोले में फिट करते देखा जा सकता है.
इस फोटो में युवक तो स्मार्ट लग रहा है मगर फोटोग्राफर भूल गया कि वो शीशे में दिख रहा.
वॉशरूम में महिला सेल्फी ले रही थी, पीछे एक शख्स की हकीकत दिख गई.
शख्स को महिलाओं की ड्रेस सोशल मीडिया पर बेचनी थी. पर बगल में रखे शीशे में उसकी हालत भी दिख गई.