इस देश के लोग लेते हैं 8 घंटे की नींद, जानें अन्य का हाल
कहते हैं अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त मात्रा में नींद लेनी चाहिए.
इसलिए 8 घंटे की नींद को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं एक रिसर्च में 8 घंटे की नींद लेने वाला सिर्फ एक ही देश मिला है.
कोरिया और यूके के शोधकर्ताओं ने ये रिसर्च 11 देशों के 30,000 लोगों पर की है.
नतीजों से पता चला कि केवल फिनलैंड के ही लोग 8 घंटे की नींद लेते हैं.
इसके बाद फ्रांस, यूके, स्विडन, जर्मनी स्विजरलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया है.
नौवें नंबर अमेरिका के लोग हैं, जो 7:35 घंटे की नींद लेते हैं.
सबसे आखिरी में जापान के लोग हैं, जो 6:51 घंटे सोते हैं.
बता दें, शोधकर्ताओं ने ये डाटा स्मार्टवॉच के जरिए एकत्र किया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें