25वें बर्थडे पर यहां अविवाहितों का दालचीनी से होता है स्नान!
दालचीनी एक तरह का मसाला है जो खानों में इस्तेमाल किया जाता है.
पर मसाले से किसी को नहलाने का क्या फायदा होता है?
डेनमार्क में जो लोग 25वां जन्मदिन मनाते हैं
उन्हें उनके परिवार वाले दालचीनी से नहला देते हैं.
ऐसा यहां सजा के तौर पर किया जाता है.
सजा इस बात की होती है कि 25 साल के होने पर भी वो अविवाहित हैं.
पुराने वक्त में मसाले बेचने वाले सेल्समैन एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करते थे.
उन्हें शादी के लिए पार्टनर नहीं मिलते थे. वो लंबे वक्त तक अविवाहित रहते थे.
इस तरह के पुरुष सेल्समैन को पेपर डूड्स कहते थे, महिलाओं को पेपर मेडन.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें