इस मछ्ली को खाते ही हो जाती है ये बीमारी, जानें रहस्य... 

छपरा के सारण के डोरीगंज में एक तालाब है.  

जिसमें बड़ी-बड़ी मछलियां पाई जाती है.  

यहां एक मछली की लंबाई 3 से 4 फीट की है.  

यह तालाब जीएस नाम से भी प्रसिद्ध है.  

मान्यता है कि जीवंत देवता मछलियों की रक्षा करते है. 

जो भी इस तालाब की मछली खाता है, वह बीमार पड़ जाता है.  

यही वजह की लोग इस तालाब की मछलियों नहीं पकड़ते हैं. 

जो इस तालाब की मछली खाता है, उसे डायरिया जैसी भयानक बीमारी होती है. 

इस तालाब मछलियां कब से है यह किसी को पता नहीं है.