इस शख्स ने बनाया
बांग्लादेश को मुस्लिम देश
Rohit Jha/News
इस शख्स का नाम
है जनरल हुसैन मुहम्मद इरशाद
वह एक मुस्लिम
परिवार में 1 फरवरी 1930 को पैदा हुआ
जिसने 1983 से 1990
तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया
उन्हीं के नेतृत्व में तख्तापलट होकर एक सैन्य तानाशाही वाली सरकार बनी
इरशाद ने 1990 तक राष्ट्रपति रहे
फिर खालिदा जिया और शेख हसीना के नेतृत्व में जब लोकतंत्र समर्थक विद्रोह करने सड़कों पर उतरे
तब उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. इरशाद के पिता मोकबुल हुसैन एक वकील थे
कूच बिहार के तत्कालीन महाराजा के मंत्री के रूप में काम करते थे
बंटवारे के समय
वह 1948 में पूर्वी बंगाल चले गए
1952 में कोहाट के ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल से पाकिस्तानी सेना में कमीशन मिला
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI