सिर के आर पार हो गई थी रॉड, अब वैज्ञानिकों ने बनाया फिर से वही चेहरा

फिनीस गेज के साथ हुई दुर्घटना को लोग आज भी याद करते हैं.

Credit: instagram/cogitas3d

क्योंकि, जिस तरह से रॉड उनके सिर के आर पार हुई उसने सभी को हैरान कर दिया था.

Credit: instagram/cogitas3d

दरअसल, साल 1848 में रेलवे क्रॉसिंग पर काम के दौरान ये खतरनाक हादसा हुआ था.

इस खतरनाक घटना के बाद भी फिनीस गेज 12 साल तक जीवित रहे.

अब, फिनीस गेज का मामला चिकित्सा लोककथाओं का हिस्सा बन गया है.

Credit: instagram/cogitas3d

क्योंकि, वैज्ञानिकों ने इनके चेहरे को फिर से बनाने का काम किया है.

Credit: instagram/cogitas3d

इसके लिए उन्होंने 3D तकनीक का इस्तेमाल कर खोपड़ी का विश्लेषण किया.

Credit: instagram/cogitas3d

ताकि, चेहरे और खोपड़ी को वैसे ही जोड़ा जा सके.

Credit: instagram/cogitas3d

वैज्ञानिकों की ये सफलता चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में एक नई क्रांति मानी जा रही है.

Credit: instagram/cogitas3d