Floral Pattern
Floral Pattern

प्लेन में किया गया पॉटी आखिर जाता कहां है? खुद पायलट ने किया खुलासा

एयरलाइन पायलट और इन्फ्लुएंसर गर्रेट ने सोशल मीडिया पर एक खुलासा किया.

flywithgarrett

Instagram

उन्होंने बताया कि जब कोई यात्री हवा में बाथरूम का इस्तेमाल करता है, तब क्या होता है?

कई लोगों को लगता है कि ट्रेन की तरह प्लेन में भी टॉयलेट डायरेक्ट नीचे गिर जाता है.

flywithgarrett

Instagram

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. गर्रेट ने इस ग़लतफ़हमी को दूर किया.

flywithgarrett

Instagram

उन्होने बताया कि हवा में की गई पॉटी एक सील कम्पार्टमेंट में  जमा होती जाती है.

जब प्लेन लैंड करता है, तब ग्राउंड क्रू इसे खाली करता है और वेस्ट को ठीक से डिस्पोज करता है.

लंबी दूरी की फ्लाइट में 320 गैलन तक  गंदगी जमा हो जाती है.

ऐसे में डिस्पोज टैंक का आकार काफी बड़ा बनाया जाता है ताकि वो भर ना जाए.

बता दें कि सोशल मीडिया पर गर्रेट  एयरलाइन्स के कई सीक्रेट्स बताते रहते हैं.

flywithgarrett

Instagram