गया के इस पहाड़ पर करें पितरों का पिंडदान, मिलती है मुक्ति! 

इस धरती पर रहस्य से भरी एक जगह है जहां आज भी आत्मा भटकती है. 

ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध कर्म के दौरान यहां पितरों का आगमन होता है और पिंड ग्रहण करके वे परलोक वापस चले जाते हैं.

मोक्ष की धरती के नाम से बिहार के गयाधाम में ‘प्रेतशिला’ नाम का एक रहस्यमयी पहाड़ है, जिसपर पिंडदान किया जाता है. 

ऐसा करने से प्रेत आत्माओं को मुक्ति मिल जाती है. 

गयाधाम में प्रेतशिला पहाड़ के ऊपर दिखने वाली बड़ी चट्टान का संबंध सीधे परलोक से माना जाता है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार इस शिला की दरारों से ही पितरों का आगमन होता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के भक्त गयासुर के शरीर पर बसी है गया नगरी. 

गयासुर ने भगवान से यह वरदान मांगा था कि जो भी इंसान मृत्युलोक को प्राप्त करता है. 

उसका यहां पिंडदान किया जाता है तो आने वाले उन जीवों को नरक नहीं जाना पड़ेगा. 

इस वरदान के प्राप्त होने के कारण से ही यहां श्राद्ध और पिंडदान करने से आत्मा को तुंरत ही मुक्ति मिल जाती है.