फिनलैंड की इस गुफा में है ‘आत्माओं’ का वास, आती हैं खौफनाक आवाजें!
दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जो किसी न किसी वजह से फेमस हैं.
ऐसी ही एक जगह फिनलैंड में है, जो भूत-प्रेतों की वजह से जानी जाती है.
कहा जाता है कि यहां पर आने वाले पर्यटक ‘शैतानों’ से बात करते हैं.
इस जगह का नाम पिरुनकिर्कको गुफा है, जो कोली नेशनल पार्क में स्थित है.
लोग इस गुफा को डेविल चर्च के नाम से भी जानते हैं.
अब, पूर्वी फिनलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने गुफा को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
उन्होंने बताया है कि पर्यटक गुफा के अंदर आत्माओं के वास का दावा क्यों करते हैं.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये खौफनाक आवाजें स्पेसिफिक फ्रीक्वेंसी के कारण आती हैं.
ये तब आती हैं जब पानी दो समांतर चिकनी दीवारों के बीच से नीचे गिरता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें