पितृपक्ष में इन सपनों का दिखना है शुभ!

सनातन धर्म में पितृपक्ष का समय विशेष माना जाता है. 

 पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद किया जाता है. 

पं. कल्कि राम के अनुसार पितरों के सपने भविष्य के संकेत देते हैं

सपने में पूर्वज हाथ बढ़ाते दिखें तो सारी परेशानी हो सकती है खत्म.

पूर्वज चुपचाप दिखने पर वे आपके दांपत्य जीवन में सुख-शांति चाहते हैं. 

पितृ आपको मिठाई खिलाते दिखें तो नई खुशखबरी का है संकेत.

पूर्वज बाल कंघी करते दिखें तो आने वाली मुसीबतें दूर होती हैं.

सपने में पितृ आपसे बात करते दिखें तो बड़ी सफलता मिलने के संकेत.

पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृपक्ष में विधि-विधान से पूजन करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें