ऐसा शेयर जिसने दिया 9 महीने में 191% रिटर्न

ऐसा शेयर जिसने दिया 9 महीने में 191% रिटर्न

कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लॉन्ग टर्म में ताबड़तोड़ रिटर्न देते हैं तो कुछ में शॉर्ट टर्म में ही धमाकेदार होते है

इन सबके बीच ऐसा एक शेयर ही पिट्टी इंजीनियरिंग का जिसने लॉन्ग टर्म में महज 8 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

 सिर्फ इतना ही नहीं महज 9 महीने में इसने 191 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है

अब तो स्थिति ये है कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी इसकी कवरेज शुरू कर दी है

दो दिन पहले यह रिकॉर्ड हाई पर था. इस हाई से फिलहाल यह BSE पर यह 5 फीसदी डाउनसाइड 710 रुपये के भाव पर है

पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर 3 जून 2003 को महज 57 पैसे में मिल रहे थे. अब यह 710 रुपये पर है 

8 हजार रुपये के करीब निवेश पर ही निवेशक 20 साल में करोड़पति बन गए

ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है बल्कि शॉर्ट टर्म में इसने धांसू कमाई कराई है

16 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 256.80 रुपये पर था. इसके बाद 2 ही महीने में यह 191 फीसदी से अधिक उछलकर 5 दिसंबर 2023 को 748 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

पिट्टी इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन, मोटर कोर, सब-असेंबली, डाई-कास्ट रोटर्स और प्रेस टूल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है

ब्रोकरेज ने मुख्य रूप से तीन वजहों से इसे खरीदने की सलाह दी है. एक तो ये कि कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है जिससे इसकी ग्रोथ होगी

दूसरा ये कि कंपनी वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स पर अधिक जोर दे रही है और तीसरा ये कि यह देश के बाहर भी तेजी से विस्तार कर रही है

इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसे 915 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है