लखनऊ में यहां बेहद महंगा है खाना-पीना

शहर के वीवीआईपी इलाके गोमती नगर में किसान बाजार है.

यहां पर आपको बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और छोटे होटल मिलेंगे. 

यहां पर दो पराठे, दही और अचार खाने में ही आपके कम से कम 2500 से लेकर 3000 रुपये तक खर्च हो सकते हैं.

वहीं एक अदरक की चाय पीने के लिए 30 से 40 रुपये देने होंगे. 

30 रुपये में मिलने वाला चिकन टिक्का यहां 400 रुपये का है. 

पूरे परिवार को खाना खिलाना है तो उसके लिए 6000 से लेकर सात हजार रुपये तक खर्च करना होगा.

किसान बाजार में ज्यादातर रेस्टोरेंट और दुकानें किराए पर हैं. 

जिनका किराया 12000 से लेकर 25000 रुपये तक है. 

यही वजह है कि यहां पर खाना-पीना बेहद महंगा है.