कुम्भकरण जैसी नींद सोते हैं इस गांव के लोग!

हर इंसान को रोज़ाना 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए

दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां लोग हमेशा सोते रहते हैं 

यहां रहने वाले लोग कई महीने तक सोते ही रह जाते हैं 

कजाकिस्तान में कलाची नाम का ये गांव है, जहां लोग उठते-बैठते सो जाते हैं

यहां के लोग इतना सोते हैं कि गांव को स्लीपी हॉलो कहा जाता है

ये आदत नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक खास वैज्ञानिक वजह है 

दरअसल गांव के पानी कार्बन मोनो ऑक्साइड ज्यादा होने की वजह से ये दिक्कत है

साल 2010 में पहली बार लोगों को चलते-चलते सोते हुए देखा गया

पहले कुछ लोग ही इसका शिकार थे, पर धीरे-धीरे पूरा गांव ही इसकी ज़द में आ गया