दुनिया की ऐसी जगहें, जहां महीनों तक नहीं डूबता सूरज

पूरी दुनिया कई अद्भुत चीजों से भरी हुई है.

हमारी दुनिया में ऐसे कई शहर हैं जिनकी कुछ विशेषताएं हैं.

इनमें से एक है, जहां सूरज महीनों तक डूबता ही नहीं.

नॉर्वे उन देशों की सूची में पहले स्थान पर आता है जहां सूरज जल्दी नहीं डूबता.

कनाडा का नुनावुत भी इसमें आता है. यहां सिर्फ 3 हजार लोग रहते हैं.

नुनावुत में साल के 60 दिन तक सूरज नहीं डूबता.

सर्दी के दिनों में यहां 30 दिनों तक अंधेरा रहता है.

स्वीडन में 6 महीने तक हमेशा सुबह रहती है.

आइसलैंड में भी सूरज जल्दी नहीं डूबता है.