इस पत्ते से जोड़ों, गठिया के दर्द में मिलेगा आराम

एक ऐसा जंगली पत्ता है, जिसके सेवन से हर तरह का दर्द दूर होता है. 

आयुर्वेदिक पद्धति में अरंडी पेड़ के पत्तों का काफी महत्व है.  

इसके पत्ते को दर्द वाले स्थान पर बांध दिया जाए. 

तो वह दर्द को दूर करने में मदद करता है. 

बुजुर्गों में गठिया के दर्द की समस्या काफी रहती है.  

ऐसे में इस पत्ते का लेप दर्द वाले स्थान पर लगाएं.  

इतना ही नहीं अंधरुनी चोट के दर्द को भी ये दूर करता है.  

इस पेड़ के पत्ते और फल को कभी खाने में उपयोग न करें.