इन 5 पौधों को घर में लगाने से जाग जाएगी किस्मत

शास्त्र विशेषज्ञों की मानें तो कुछ पौधे लगाने से इंसान का भाग्योदय हो सकता है.

गया वैदिक मंत्रालय पाठशाला के पंडित के अनुसार सुख शांति के लिए अनेकों उपाय किए जाते हैं. 

घर में  पौधे लगाना वास्तु शास्त्र  के अनुसार विशेष फल में आता है. 

इन सभी में ये 5 पौधे लगाने का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है. 

इनमें तुलसी, केला, पीपल, शमी और बेल शामिल है.

घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

तुलसी के अलावा भगवान शिव को बेल पत्र बहुत पसंद है. 

मान्यता है कि जिस घर के सामने बेल पत्र का पौधा होता है, वहां कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती है. 

शमी के पौधे में स्वयं भगवान शिव निवास करते हैं. 

शनिवार को शमी का पौधा लगाया जा सकता है. 

इसके अलावा केले का पेड़ लगाया जाता है और केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है.