CO2 कम करने के लिए पेड़ लगाना काफी नहीं

साउथ अफ्रीका की एक दुनियाभर के देशों ने हवा से कार्बन डाइऑक्साइड कम करने के बड़े लक्ष्य तय किए हैं.

उन्हें इस सदी के मध्य तक वायुमंडल से अरबों टन CO2 हटाने की जरूरत है.

माना जाता रहा है कि पेड़ पौधे CO2 से उससे ऑक्सीजन बनाकर कार्बन सहेज लेते हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि CO2 हटाने की जितनी जरूरत है, वह मात्रा बहुत ही ज्यादा है.

इनती CO2 हटाने का यह काम केवल पेड़ पौधे अकेले नहीं कर सकते हैं. 

पिछले सौ सालों में करोड़ों अरबों टन के पेड़ पौधे जीवाश्म ईंधन के रूप में जलाए जा चुके हैं.

अब हम इतने आगे आ गए हैं कि हम इसकी भरपाई नहीं कर सकते हैं.

जितने ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है वह व्यवहारिक तौर पर संभव भी नहीं है. 

निर्वनीकरण, जलवायु परिवर्तन के कारण पेड़ों की कमी, पेड़ों की जरूरत और बढ़ा रहे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें