घर के पास से हटा दें ये पौधे, सांपों को करते हैं आकर्षित

साइप्रस एक काफी खूबसूरत पौधा है.

हालांकि इसके घने पत्ते सांपों को काफी आकर्षित करते हैं.

नींबू की घनी पत्तियां सांप और बिच्छू का घर बन जाती है.

चमेली की शाखाएं भी काफी ज्यादा होती है.

इस घने पौधे में सांप, बिच्छू या चूहे आसानी से छिप जाते हैं.

लौंग की तीव्र खुशबू भी सांप को काफी अट्रैक्ट करती है.

साथ ही चंदन की शीतलता और खुश से भी सांप अट्रैक्ट होते हैं.

ऐसे में आपको इन पौधों को घर के आस पास नहीं लगाना चाहिए.