भूल से भी घर में न लगाएं ये पौधे.. वरना हो जाएंगे कंगाल

Yamini Singh

Burst

घर की शोभा और सुंदरता बढ़ाने के लिए अक्सर लोग घर पर पौधे लगाते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जिन्हें भूलकर भी घर पर नहीं लगाना चाहिए.

लेकिन वास्तुशास्त्र और स्वास्थ्य के लिहाज से इन्हें घर में लगाना सही नहीं माना जाता. तो चलिए जानते हैं इन पौधों के नाम.

बोनसाई- बोनसाई का पौधा घर में नेगेटिविटी को बढ़ता है. साथ ही कहा जाता है कि इससे घर में धन की कमी होती है.

कॉटन- वास्तु के अनुसार, ये पौधे दुर्भाग्य और गरीबी को निमंत्रण देने वाला होता है, इसलिए इन पौधों को घर से बाहर ही रखना चाहिए.

काला गुलाब- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में काला गुलाब का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे चिंता बढ़ सकती है.

सूखे पौधे- घर में सूखे पौधे रखना अशुभ माना जाता है. ये नेगेटिव एनर्जी फैलाने के साथ घर के वातावरण को खराब करते हैं.

फिलोडेंड्रोन- फिलोडेंड्रोन में मौजूद कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल पालतू जानवरों और बच्चों के लिए जहरीले हो सकते हैं.

कैक्टस- घर के अंदर कैक्टस लगाने से बचें. वास्तु के अनुसार, यह नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है और इसके नुकीले कांटे चोट का कारण बन सकते हैं.

ओलियंडर प्लांट- ओलियंडर के फूल, पत्तियां और रस हानिकारक होते हैं और गलती से भी कोई निगल ले तो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

कांटेदार पौधे- कांटेदार पौधे, जैसे नागफनी और बोगनविलिया, न केवल चोट पहुंचा सकते हैं बल्कि वास्तु के अनुसार ये घर में अशांति और नेगेटिव एनर्जी का कारण बनते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें