1036 बोतलों से बना दी 'धरती'
धरती पर बढ़ता हुआ प्लास्टिक का बोझ पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
धरती पर बढ़ता प्लास्टिक कचरा मानव जीवन और प्रकृति के लिए बड़ा खतरा है.
इसी के चलते शाहजहांपुर के कार्टूनिस्ट सैफ खान ने कैंट इलाके में एक ग्लोब तैयार किया है.
ग्रीन कलेक्टिव फ्यूचर संस्था द्वारा यह ग्लोब तैयार किया गया है.
इस पूरे ग्लोब को तैयार करने के लिए सबसे पहले लोहे का जाल बनाया गया.
फिर उसके ऊपर प्लास्टिक की खाली बोतलों को बांधा गया है.
इस पूरे ग्लोब को तैयार करने में 1036 बोतलों का इस्तेमाल किया गया है.
इन बोतलों को इकट्ठा करने में स्कूली बच्चों का भी अहम योगदान रहा है.
प्लास्टिक के इस ग्लोब में लगाई गई बोतलें हरे और नीले रंग में रंगी हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें