PM Kisan का पैसा आने वाला है, सरकार ने बताया टाइम 

Jitendra Singh 

Moneycontrol, August 16, 2024

मोदी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि PM Kisan की अगली किस्त कब किसानों के खातों में आना वाला है

इससे पहले 18 जून को मोदी सरकार ने 17वीं किश्त जारी की थी और अब 18वीं किस्त देने का ऐलान कर दिया है 

PM Kisan स्कीम के तहत मोदी सरकार किसानों को हर साल 2000-2000 रुपए की तीन किस्त देती है

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, नवंबर महीने में सरकार PM Kisan की 18वीं किस्त जारी कर सकती है 

दरअसल, सरकार गेहूं की बुआई से पहले किसानों के खातों में 2000 रुपए की रकम देना चाहती है 

गेहूं की बुआई से पहले किसान के खातों में पैसे आने से किसान गेहूं के बीज और खाद खरीद पाएंगे 

सरकार ने  2019 में PM Kisan स्कीम शुरू की थी। किस्त पाने के लिए रजिस्टर्ड किसानों को ई-केवाईसी कराना होगा

स्कीम में आपका नाम है या नहीं इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाकर 'स्टेटस जानें' पर क्लिक करना है

फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें। फिर 'डेटा प्राप्त करें' का ऑप्शन चुनें आपके बाद उन किसानों की लिस्ट आ जाएगी जिन्हें पैसे मिलेंगे